Ananya Panday Reveals She Locked Herself In Bathroom For 20 Minutes After Narration Of The Gehraiyaan

Ananya Panday Reveals She Locked Herself In Bathroom For 20 Minutes After Narration Of The Gehraiyaan


बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) की फिल्म गहराइयां (Gehraiyaan) का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. वह लंबे समय के बाद किसी अलग किरदार में नजर आने वाली हैं. गहराइयां में अनन्या के साथ दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) और धैर्य करवा (Dhairya Karwa) लीड रोल में नजर आए हैं. गुरुवार को इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है और सभी को काफी पसंद आ रहा है. ट्रेलर लॉन्च के दौरान पूरी स्टारकास्ट वर्चुअली मौजूद थी. इस दौरान अनन्या पांडे ने एक किस्सा सभी को सुनाया.

अनन्या पांडे हमेशा से शकुन बत्रा (Shakun Batra) के साथ काम करना चाहती थीं और जब उन्हें ये मौका मिला तो वह खुशी से पागल हो गई थीं. उन्होंने बताया कि जब शकुन बत्रा और आयशा उन्हें जब स्क्रिप्ट सुना रहे थे तो मैंने कहा कि क्या मैं बाथरुम जा सकती हूं? उसके बाद मैं 20 मिनट तक बाहर नहीं आई थी. शकुन बत्रा को लगने लगा कि मैं बेहोश हो गई हूं मगर ऐसा नहीं था. मुझे विश्वास नहीं हो रहा था कि ये प्रोजेक्ट मेरे पास आया है और मैं फिल्म का हिस्सा बनकर बहुत खुश थी.


Kismat Connection: 12वीं की छुट्टियों में खाली बैठीं Madhuri Dixit को ऐसे मिली पहली फिल्म Abodh, ये है दिलचस्प किस्सा

शकुन बत्रा के साथ करना चाहती थीं काम
अनन्या ने आगे कहा कि शकुन बत्रा हमेशा से मेरी बकेटलिस्ट का हिस्सा था. मैं उस समय शॉक्ड थी. इस फिल्म का हिस्सा बनना सबसे बड़ी ब्लेसिंग थी. फिल्म के दौरान जो हमने रिश्ते बनाए. हम 2 महीने तक गोवा में थे और उसकी खास बात ये है कि हम सब उस समय में बहुत करीब आ गए थे.  इस फिल्म पर मैंने जिनके साथ काम किया है वह हर शख्स अब मेरे परिवार की तरह है. अब मैं सोचूं तो मुझे लगता है कि मैं सिर्फ एक एक्टर नहीं एक इंसान की तरह भी काफी बदल गई हूं.

Instagram Post Delete: Samantha ने सोशल मीडया से डिलीट किया Naga Chaitanya से अलग होने वाला पोस्ट, फैंस को लगा झटका

गहराइयां की बात करें तो ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है. शकुन बत्रा के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 11 फरवरी को एमेजॉन प्राइम पर रिलीज होगी.





Source link

Author: Shirley