UP Election First Phase Voting: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव-2022 (Uttar Pradesh Assembly Election) की शुरुआत हो चुकी है. पहले चरण के तहत प्रदेश के 11 जिलों की 58 सीटों पर गुरुवार को वोटिंग हुई. मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम 6 बजे तक जारी रहा. लोगों में वोटिंग (Voting) को लेकर उत्साह देखने को मिला. सुबह से ही मतदान केंद्रों (Voting Centre) के बाहर लंबी-लंबी कतार देखने को मिली.
पहले चरण में शामली, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा और आगरा जिलों की विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई. इन सीटों पर कुल 623 प्रत्याशी लड़ रहे हैं, जिनमें 73 महिला उम्मीदवार हैं. यानी कि इन 623 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में लॉक हो गई. इनमें से किसे जीत मिलती है और किसे हार इसका फैसला 10 मार्च को होगा.
55 फीसदी से ज्यादा हुई वोटिंग
खबर लिखे जाने तक 58 सीटों पर शाम 5 बजे तक 57.79 फीसदी वोटिंग हुई. बुलंदशहर में 60.52%, मेरठ में 55.70%, आगरा में 56.62%, बागपत में 61.30%, मुजफ्फरनगर में 62.09%, नोएडा में 53.48% मतदान हुआ.
105 साल की महिला ने डाला वोट
मतदान में युवाओं से लेकर बुजुर्गों ने हिस्सा लिया. मुजफ्फरनगर में एक मतदान केंद्र पर 105 साल की वृद्ध महिला मतदान करने पहुंची. उन्होंने बताया कि मैंने विकास और सुरक्षा के लिए मतदान किया है.
PM Modi के परिवारवाद वाले बयान पर Akhilesh Yadav का तंज, बोले- परिवार वाला झोला उठाकर नहीं भागेगा